आमुख
एम० एड० एवं बी० एड० मुख्य परीक्षा में तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के समक्ष इस पुस्तक को प्रस्तुत करते हुए हमें अपार प्रसन्नता का अनुभव हो रहा हैं। ‘शिक्षा’ के दर्शनिक तथा सामाजिक विषय से सम्बन्धित अधिकांश पक्षों से सम्बद्ध जो पठनीय सामग्री इस पुस्तक में दी गई हैं, वह | पूर्ण रूप से स्तरीय है तथा इसके अध्ययन से सभी प्रकार के प्रश्नों के उत्तर ! देने में सुविधा होगी।
प्रस्तुत पुस्तक जहाँ एक ओर विषय-वस्तु को सख्त, सुबोध रूप में प्रस्तुत करती है वहीं दूसरी ओर विद्यार्थियों के स्तर को ध्यान में रखते हुए भाषा की सरलता, विचारों की गहनता और प्रश्नों की उपयोगिता को भी महत्व देती हैं। जहाँ-तहाँ से हमें जो भी विषय-वस्तु प्राप्त हुई है उसे समेट कर एक पुस्तक रूप में प्रस्तुत करने का हमनें प्रयास किया है। हम उन लेखकों एव प्रकाशकों के प्रति अपना हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं जिनके सन्दर्भ, सामग्री तथा विचारों का समावेश अनायास ही इस पुस्तक में हो गया हैं।
प्रस्तुत पुस्तक लेखन में निरन्तर प्रेरणा एवं सहयोग देने वाले गुरुजनों, विद्वानों, मित्रों एवं परिजनों के प्रति हम आभार व्यक्त करते हैं, जिनके सहयोग के बिना यह कार्य सम्पन्न नही हो पाता। पुस्तक के प्रकाशन ! में श्री विनय रखेजा जी धन्यवाद के पात्र हैं, जिन्होंने अति व्यस्तता के । बावजूद इस पुस्तक के प्रकाशन में बहुत दिलचस्पी और तत्परता दिखाई। प्रस्तुत पुस्तक में सुधार लाने हेतु सभी पक्षों से सुझाव आमन्त्रित हैं।
Reviews
There are no reviews yet.