Recommended for Course:-
- D.I.E.T (1st Year)
- D.EL.Ed (1st Year)
- JBT (1st Year)
शिक्षा और समाज- डॉ० अशोक कुमार, डॉ० संदीप कुमार
प्रस्तुत पुस्तक के लेखक
‘डॉ. अशोक कुमार वर्तमान में प्रवक्ता के पद पर एस. सी. ई. आर टी (S.CE.R.T) डिफेंस कॉलोनी, दिल्ली में बी. एड. विभाग में कार्यरत है। लेखक गत नौ वर्षों से शिक्षण व प्रशिक्षण की प्रक्रिया से जुड़े हुये है। लेखक ने गत पाँच वर्षों में कई हाईट्स (D.L.E.TS) में “शिक्षा और समाज विषय को पढाया हैं। इस प्रकार लेखक ने पुस्तक “शिक्षा और | समाज की वस्तु में अपने अनुभवों को सम्मलित किया है। भाषा व विषय-वस्तु का स्तर | प्रशिक्षणार्थियों की रूची के अनुसार ही रखने की कोशिश की है। लेखक ने वाणिज्य, शिक्षा शास्त्र और मनोविज्ञान में परास्नातक की डिग्री प्राप्त की है। लेखक ने एम. फिल. और पी. एच. डी. की उपाधि दिल्ली विश्वविद्यालय से प्राप्त की है। लेखक ने गत कई वर्षो में डी एल एड व अन्य शैक्षिक प्रशिक्षणार्थियों के लिए कई पुस्तके विभिन्न विषयों पर, जिनमें मुख्य रूप से शैक्षिक दर्शन शास्त्र, और विद्यालय नेतृत्व और प्रबंधन जैसी पुस्तको को प्रस्तुत करने में सफल रहें है। लेखक गत कई वर्षों से राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (S.C.E.R.T) दिल्ली द्वारा आयोजित सेवाकालीन (In-Service) प्रशिक्षण प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) स्नातकोत्तर अध्यापक (PGT) व विद्यालयों के प्रचार्यों के प्रशिक्षण में समन्वयक के रूप में भी अनुभव प्राप्त है। लेखक ने विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित शोध कार्यशालाओं में रिर्सोस पर्सन व मोइरेटर के रूप में भी अपनी भूमिका अदा की है। लेखक द्वारा राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित गोष्ठीयो में विभिन्न शोध पत्रो को प्रस्तुत किया गया है। लेखक का मुख्य रूप से रूझान शैक्षिक परामर्श व मार्गदर्शन, शैक्षिक दर्शनशास्त्र, शैक्षिक विद्यालय नेतृत्व और प्रबंधन व शैक्षिक मनोविज्ञान विषय में बिरन्तर रूप से बना रहा है।
‘डॉ. संदीप कुमार, वर्तमान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) दरियागंज, नई दिल्ली में प्रवक्ता पद पर कार्यरत है। आपने भौतिकी, व्यावहारिक मनोविज्ञान और शिक्षा में | मास्टर डिग्री के साथ-साथ कम्प्यूटर, गाइडेंस एवं काउंसलिंग, विशेष शिक्षा तथा शैक्षिक | प्रशासन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा और शिक्षा में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की हुई है। | विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) तथा उत्तर | प्रदेश शासन द्वारा आयोजित शोध पात्रता परीक्षा (RET) भी पास की हुई है। अपने विद्यालयी स्तर के साथ-साथ करीब 10 वर्षों का शिक्षक-शिक्षण अनुभव है जिस के आधार पर आपने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परिक्षा (CTET-I), Inclusive Education for Children with Special Needs पुस्तकों एवं शिक्षा के विभिन्न आयामों पर शोध लेखो के लेखन का कार्य भी किया है। आपको राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (S.C.E.R.T.) दिल्ली द्वारा आयोजित सेवाकालीन प्रशिक्षण में प्राथमिक (PRT), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT), स्नातकोत्तर अध्यापक (PGT), तथा मेंटर अध्यापको के प्रशिक्षण एवं समन्वयक का भी अनुभव है। आपने शिक्षा निर्देशालय दिल्ली द्वारा संचालित विद्यालयों में “हैप्पीनेश कक्षा” के लिए अध्यापक मैन्युअल के लेखक के रूप में भी कार्य किया है। आपका रुझान मुख्य रूप से विज्ञान, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, गाइडेंस एवं काउंसलिंग, समावेशी शिक्षा, शैक्षिक प्रबन्धन विषयों पर भी निरन्तर बना रहा है।
Reviews
There are no reviews yet.