कार्य शिक्षा द्वारा कार्य अनुभव सविता शर्मा | Work Education (Hindi)
Recommended for Course:-
- D.I.E.T (Both Year)
- D.EL.Ed (Both Year)
- JBT (Both Years)
- B.Ed IPU ( 4 Semester)
ISBN:9789383154746
सविता शर्मा का जन्म 20 मई को आगरा (उ.प्र.) में हुआ। आपको प्रारम्भिक शिक्षा आगरा में हो हुई, तत्पश्चान विश्वविद्यालय स्तर की शिक्षा बी.ए. बी. ए. ऑनर्स (ड्राइंग एण्ड पेंटिंग) बी. एड., एम. एड. आपने दयालबाग एजुकेशनल इन्स्टीट्यूट, दयालबाग, आगरा (डीम्ड विश्वविद्यालय) से प्राप्त की चित्रकला और हिन्दी में स्नातकोत्तर (एम.ए.) की उपाधि, डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा से प्राप्त की।
सविता शर्मा पिछले 12 वर्षों से शिक्षण कार्यों से जुड़ी हुई है। एस. सी. ई. आर. टी. दिल्ली से सम्बद्ध निजी संस्थान के डी.एल.एड में प्रधानाचार्य के पद पर पाँच वर्षों का कार्य अनुभव है। तत्पश्चात् गुरुगोविन्द सिंह इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध निजी संस्थान वी. डी. इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी, दिल्ली में प्राध्यापिका (असिस्टेन्ट प्रोफेसर) के पद पर कार्यरत रही है। वर्तमान में पुनः आप डी.एल.एड में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत है।
सविता शर्मा को शिक्षा, कला शिक्षा. शिक्षण और कार्यानुभव शिक्षण के क्षेत्र में सेवा देने हेतु प्रशंसनीय पत्र भी प्राप्त हुए हैं। आप शिक्षण के क्षेत्र में आने से पूर्व, आगरा व दिल्ली में कला व संस्कृति के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाती रही है। आगरा में संस्कार भारती और वाकणकर कला-केन्द्र से जुड़कर अनेको चित्रकला प्रदर्शनियां समय-समय पर आयोजित की और चित्रकला प्रतियोगिताओं में प्रथम व विशेष पुरस्कार प्राप्त किए, आप रोटरी क्लब आगरा से भी जुड़ी रही। आप के लेख व शोध पत्र राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए है। साथ ही राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की कार्यशालाओं और संगोष्ठियों में भाग लेने का सुनहरा अवसर भी प्राप्त हुआ साथ ही आप अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के Council of Behavioural Scientist से भी जुड़ी रही। “आपके जीवन का उद्देश्य जिस काम को हाथ लेना उसे हर परिस्थिति में बुलंद हौसलों से पूरा करना है” आपको शिक्षा व कला के क्षेत्र में काफी अनुभव है। जिससे शिक्षा से जुड़े छात्र/छात्राऐं व अध्यापक/अध्यापिकाएं लाभान्वित हुए है आप जीवन पर्यन्त कला और भारतीय संस्कृति और जीवन मूल्यों के प्रति समर्पित है।
Reviews
There are no reviews yet.