ओइम्
प्राक्कथन
असतो मा सदगमय। तमसो मा ज्योतिर्गमय। मृत्योर्माअमृतं गमय।
वेद उक्ति ।
शिक्षा मानव विकास की प्रक्रिया है। वर्तमान समय में शिक्षा और मनोविज्ञान के क्षे मे अनुसंधान की प्रवृत्ति उत्तरोत्तर बढ़ती जा रही है। अनुसंधान के दिन-प्रतिदन नये क्षेत्र औ नई विधियाँ विकसित हो रही हैं। अनुसंधान कार्य की इस बढ़ती हुई प्रवृत्ति के फलस्वरूप इस क्षेत्र के सैद्धान्तिक पक्ष के साथ ही साथ सांख्यिकीय विधियों का ज्ञान भी आवश्यक है। अनुसंधान कार्य को उत्कृष्ट बनाने हेतु, शैक्षिक एवं मनोवैज्ञानिक मानकीकृत परीक्षणों की रचना करने हेतु तथा उनका प्रशासन कर प्राप्त प्राप्ताको से वस्तुनिष्ठ निष्कर्ष निकालने हेतु, इस पुस्तक की रचना की गई है। इस पुस्तक मे सांख्यिकी से सम्बन्धित प्राथमिक स्तर से लेकर उच्च स्तर तक के संप्रत्ययों की विस्तारपूर्वक व्याख्या सरलतम ढंग से की गयी है। मेरा ऐसा प्रयास है कि सांख्यिकी जैसे नीरस विषय को भी आपके समक्ष सरल, सहज, रुचिकर एवं बोधगम्य बनाकर प्रस्तुत कर सकूँ जिससे कि शिक्षाशास्त्र, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र आदि विषय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्र एवं छात्राएँ लाभान्वित हो सकें। यह पुस्तक इस प्रकार से लिखी गयी है कि सामान्य छात्र भी किंचित प्रयास कर सांख्यिकी के आवश्यक पक्षों को आत्मसात कर उनका आवश्यकतानुसार उपयोग कर सकता है। हमारा यह लक्ष्य है कि यह पुस्तक छात्रों की आवश्यकताओं की अधिक से अधिक पूर्ति करें तथा साथ-ही-साथ उनके ज्ञान का विकास कर उन्हें पूर्वानुमान करने तथा तार्किक ढंग से विचार करने की योग्यता का विकास करने में सहायक सिद्ध हो।
वर्तमान समय में सांख्यिकी एक शास्त्र के रूप में व्यवहृत होने लगा है जिनमें आँकड़ों को व्यवस्थित क्रम में एकत्र करने की विभिन्न विधियों का अध्ययन किया जाता है तथा उन आँकड़ों को विश्लेषित करके भिन्न-भिन्न निष्कर्ष निकाले जाते हैं। यही कारण है कि ज्ञान के हर क्षेत्र तथा विषयों में सांख्यिकी की उपयोगिता आज स्वतः सिद्ध हो चुकी है। अतः हम कह सकते हैं कि “सांख्यिकी सब विषयों का विषय तथा समस्त विज्ञानों का विज्ञान है।”
सांख्यिकी की महति उपयोगिता को देखते हुए वर्तमान समय में प्रत्येक छात्र को इसका सामान्य ज्ञान होना नितान्त आवश्यक है। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए, इस पुस्तक को सरल, सहज एवं क्रमबद्ध ढंग से प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया और आशा करता हूँ यह पुस्तक छात्रो तथा शिक्षा जगत् से जुड़े व्यक्तियों के लिए उपयोगी सावित होगी।
Reviews
There are no reviews yet.