भूमिका
दूरवर्ती शिक्षा, औपचारिक शिक्षा की एक वैकल्पिक प्रणाली है। दूरवर्ती शिक्षा प्रभावशाली तथा समय, धन व शक्ति की दृष्टि से मितव्ययी प्रणाली है उच्च शिक्षा अधिक महंगी है। भारतीय संविधान में सभी को समान शिक्षा के अवसरों का प्रावधान किया। दूरवर्ती शिक्षा संविधान के इस प्रावधान की पूर्ति करती है। इसे मुक्त शिक्षा भी कहते है। सभी को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के समान अवसर प्रदान करती है। दूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले तथा सेवारत व्यक्तियों के प्रोत्रत के अवसर प्रदान करती है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (1986) ने मुक्त विश्वविद्यालयों की स्थापना की संस्तुति की है। प्रत्येक राज्य में मुक्त विश्वविद्यालयों की स्थापना की जाने लगी है। दूरवर्ती शिक्षा प्रभावशाली एवं मितव्ययी होने के कारण विश्व के सभी विकसित एवं विकासशील देशों में इस शिक्षा प्रणाली को अपनाने लगे हैं और मुक्त विश्वविद्यालयों की स्थापना की जा रही है।
दूरवर्ती शिक्षा को अनेक अर्थों में प्रयुक्त करते हैं। इस शिक्षा प्रणाली के विकासक्रम में इसके अर्थ बदलते रहे और शब्द (Terms) भी बदलते रहे, जैसे-पत्राचार शिक्षा, मुक्त शिक्षा, शिक्षा का बहुमाध्यम आयाम, सम्प्रेषण माध्यम द्वारा शिक्षा, स्वाध्याय शिक्षा प्रणली, गृह-अध्ययन तथा मुक्त विश्वविद्यालय आदि। इसे औपचारिक शिक्षा प्रणाली का विकल्प भी मानते है। इसे शिक्षा की सहायक प्रणाली भी कहते हैं। इस शिक्षा प्रणाली का उपयोग विस्तृत एवं व्यापक रूप में होता है। इगनू का क्षेत्र सम्पूर्ण भारत है इसलिए दूरवर्ती शिक्षा को एक अध्ययन का स्वतन्त्र क्षेत्र मानने लगे है। इसकों शिक्षाशास्त्र के पाठ्यक्रमों में सम्मलित किया जाने लगा है परन्तु इस प्रकरण पर व्यापक पुस्तकों तथा साहित्य का अभाव है। इसलिए हिन्दी भाषी छात्रों के लिए प्रयास किया गया है।
इस संशोधित संस्करण को पांच खण्डों और चौबीस अध्यायों में प्रस्तुत किया गया है जो इस प्रकार हैं-
प्रथम खण्ड- ‘दूरवर्ती शिक्षा का अर्थ एवं विकास’ के अन्तर्गत- 1. दूरवर्ती शिक्षा का अर्थ 2. विश्व में दूरवर्ती शिक्षा का विकास 3. भारत में दूरवर्ती शिक्षा का
विकास 4. दूरवर्ती शिक्षा एक अनुशासन के रूप में तथा 5. दूरवर्ती शिक्षा के सिद्धान्त
अध्यायों को सम्मलित किया गया है।
द्वितीय खण्ड-‘दूरवर्ती शिक्षा के आयाम’ के अन्तर्गत-6. पत्राचार शिक्षा 7. मुक्त शिक्षा 8. इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय अध्यायों का सम्मलित किया गया है।
Reviews
There are no reviews yet.