भूमिका
प्रस्तुत पुस्तक का मुख्य उद्देश्य “राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद्” (National Council of Education Research and Training) द्वारा निर्मित-पूर्व-प्राथमिक स्कूल अध्यापक शिक्षा प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के संदर्भ में छात्रों की मांगों एवं आवश्यकताओं को पूर्ण करना है। किन्तु इसकी विषय-सामग्री को इस प्रकार नियोजित किया गया है कि अन्य कक्षाओं में शिक्षा मनोविज्ञान का अध्ययन करने वाले छात्रों के लिए भी यह लाभप्रद सिद्ध हो।
छात्रों के स्तर को ध्यान में रखते हुए विषय को अत्यन्त सरल, बोधगम्य तथा रोचक बनाने का प्रयास किया गया है। यथासम्भव शब्दों के अंग्रेज़ी रूपान्तर भी दिये गये हैं। इस पुस्तक को उपयोगी व रोचक बनाने के लिए सभी सम्भव प्रयास किए गए हैं। फिर भी कुछ कमियाँ रह जाना स्वाभाविक है। इस दिशा में पाठकों द्वारा दिए गए सुझावों तथा आलोचनाओं का हम हृदय से स्वागत करेंगे।
हम उन सभी लेखकों तथा प्रकाशकों के आभारी हैं जिनके प्रकाशनों से हमें किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त हुई है। अंत में उन सब का भी आभार प्रकट करते हैं जिनकी प्रेरणा से इस पुस्तक का प्रथम संस्करण आपके सम्मुख लाने में हम सफल हुए हैं।
Reviews
There are no reviews yet.