Recommended for Course:-
- D.I.E.T (1st Year)
- D.EL.Ed (1st Year)
- JBT (1st Year)
स्वास्थ्य, योग एवं शारीरिक शिक्षा डॉ. एच. एल. खत्री
प्रस्तुत पुस्तक सुसंगठित विषयवस्तु के साथ रोचक शैली में लिखी गयी है। इसको भाषा अत्यंत सरल, बोधगम्य तथा परिमार्जित है। इसमें स्वास्थ्य, योग एवं शारीरिक शिक्षा से संबंधित आधारभूत प्रकरणों पर उचित प्रकाश डाला गया है। विषयवस्तु को सारगर्भित तथा रोचक बनाने के लिए इसमें यथा संभव तालिकाओं, चित्र, तथा उदाहरणों का समावेश किया गया है। यह पुस्तक डी.एल.एड., बी.पी.ई., पी. जी. डी. पी. एड. के लिए अत्यंत उपयोगी है। इसके अलावा, यह अध्यापको, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों/शिक्षण संस्थानों के प्रशासकों के लिए भी लाभकारी होगी। साथ ही साथ शिक्षण संस्थानों द्वारा सेवारत अध्यापकों के प्रशिक्षण के लिए समय-समय पर आयोजित कार्यशालाओं के लिए भी यह उपयोगी साबित होगी।
स्वास्थ्य, योग एवं शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में आधुनिक विचारों तथा नवीनतम प्रयोगों, जैसे:- स्वास्थ्य एवं कुशलक्षेम व्यक्तिगत स्वच्छता, विद्यालय स्वास्थ्य सेवाएँ विद्यालय के स्वास्थ्य का मापन, स्वास्थ्य जागरूकता एवं आंकलन, आसन-शिक्षा, मध्याहन भोजन योजना, शारीरिक शिक्षा की अवधारणा, खेलकूद द्वारा मूल्यों का विकास विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए शारीरिक क्रियाएँ, प्राथमिक सहायता, सामान्य खेल चोटें तथा अकल प्रबंधन, पाठ योजना, शारीरिक शिक्षा व खेलों में अध्यापन पद्धतियाँ, वार्मिंग-अप एवं लिम्बरिंग डाउन कौशल, एथलेटिक्स, योग-अर्थ, महत्व एवं उद्देश्य, आदि का इसमें यथोचित वर्णन किया गया है।
डॉ. एच. एल. खत्री का जन्म सन् 1973 में गांव बांकानेर (नरेला) दिल्ली में हुआ। आपने सीनियर सैकण्डरी तक की शिक्षा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाकनेरर्स प्राप्त की। इसके पश्चात् बी. एससी. (शारीरिक शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा एवं खेल), पी. जी. डी. पी. एड., एम. पी. ई. एस. इंदिरा गाँधी शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान संस्थान, दिल्ली विश्वविद्यालय से एम. फिल. (शारीरिक शिक्षा) एम. प. (शिक्षा) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र में, खेल प्रबंधन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा अलगप्पा विश्वविद्यालय से, तथा पी. एच. डी. की उपाधि जामिया मिलिया इस्लामिया नई दिल्ली से प्राप्त की। आपने डाइट (एस. सी. ई. आर. टी.) द्वारा आयोजित शिक्षा निदेशालय, दिल्ली के शारीरिक शिक्षा विषय के पी. जी. टी. तथा टी. जी. टी. स्तर के शिक्षकों के लिए कई अतः सेवा कालीन प्रशिक्षण कार्यक्रमों को समन्वित किया है। आपको तीन पुस्तक प्रकाशित हो चुकी है तथा कई शोधपत्र/लेख भी प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। डॉ. खत्री अगस्त, 1999 से डाइट (एस. सी. ई. आर. टी.) दिल्ली में प्रवक्ता (स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा) के पद पर कार्यरत है।
Reviews
There are no reviews yet.